फतेहाबाद

कार से पुलिस ने बरामद की 93 लाख की नगदी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
मंगलवार रात को 93 लाख रुपये की नगदी को पुलिस ने पकड़ा। बरामद नगदी को गाड़ी में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चैकिंग के दौरान भूना थाना क्षेत्र के गांव गोरखपुर के नजदीक रिट्ज गाड़ी को रुकवाकर जांच की तो भारी तदाद में नगदी बरामद हुई।
नगदी बरामदगी के बाद पुलिस, आयकर विभाग और चुनाव आयोग की टीमें जांच में जुटी हुई हैं। वहीं पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही इस बारे में जानकारी दी जा सकती है कि इतनी बड़ी रकम किस कार्य के प्रयोग के लिए लाई जा रही थी।

Related posts

‘अनिज विज को पद से हटाओ’ के नारों से गुंजा फतेहाबाद

पीड़ित नाबालिग छ़ात्रा बोली, भाजपा नेता ने की थी ज्यादा छेड़छाड़—फिर पुलिस ने क्यों छोड़ा उसे ???

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजने से पहले मेडिकल चैकअप सुविधा सुनिश्चित की जाएं : डीसी