भिवानी

रोडवेज की बस पलटने से एक की मौत, कई घायल

भिवानी,
दादरी रोड पर निमड़ीवाला गांव के पास हरियाणा रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन के करीब घायल हो गए। घायलों को तुंरत अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक, गांव निमड़ीवाला के पास रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद बस खेत में जाकर पलट गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकालना आरंभ किया। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन के करीब घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच आरंभ कर दी।

Related posts

1 या 15 जुलाई को राजकुमार सैनी करेंगे नई पार्टी की घोषणा

Jeewan Aadhar Editor Desk

नागरिक अस्पताल में कमरे की गिरी छत, 4 की हालत गंभीर

सरकार ने बूथ लेवल पर परिवारों का आय समेत मांगा पूरा रिकार्ड