भिवानी हरियाणा

हरियाणा बोर्ड ने जारी किया एचटेट का रिजल्ट, 1816 कैंडिडेट का रिजल्ट रोका

भिवानी,
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 23,24 दिसंबर 2017 को आयोजित एचटेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) लेवल 1,2 और 3 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें लेवल-1 (पीआरटी) में कुल 12.51 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) में 9.98 प्रतिशत और लेवल-3 (पीजीटी) में 0.83 प्रतिशत कैंडिडेट पास हुए हैं। वहीं बायोमिट्रिक पहचान प्रक्रिया पूरा न होने के कारण 1816 कैंडिडेट का रिजल्ट रोक दिया गया है। कैडिडेट बोर्ड की वेबसाइट www.bsch.org.in पर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह और सचिव धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 14057 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। इनमें 43509 पुरुष कैंडिडेट में से 7294 पास हुए, जबकि 96998 महिला कैंडिडेट में से 10280 पास हुई हैं।
लेवल-2 (टीजीटी) में कुल 154577 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। इनमें से 44179 पुरुषों में से 6163 उतीर्ण हुए हैं, जबकि 110398 महिलाओं में से 9257 पास हुई हैं।
लेवल-3 (पीजीटी) में कुल 116940 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। इनमें से 35731 पुरुषों में से 469 पास हुए, जबकि 81209 महिला कैंडिडेट में से 500 पास हुई हैं। 1816 कैंडिडेट की बायोमिट्रिक पहचान प्रक्रिया पूरी न होने के कारण उनका रिजल्ट आरएलई रखा गया है। इनकी प्रक्रिया भिवानी बोर्ड में 10 मार्च 2018 से 15 मार्च 2018 तक होगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज सर्वे: CM के लिए खट्टर पहली पसंद, AAP बिगाड़ सकती है सबका गणित

बरसात की भेंट चढ़ी 3 जिंदगी

एसडीओ, जेई सहित चार कर्मचारी झुलसे, हालत गंभीर