दुनिया

आगे—आगे पीएम मोदी..पीछे पूरी दूनियां—जानें विस्तृत रिपोर्ट

नई दिल्ली,
वर्तमान समय में कोरोना वायरस को लेकर विश्व के पास कोई ठोस जानकारी नहीं है। लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध जीतने का मंत्र पूरे विश्व को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दे दिया। अब पूरी दुनिया पीएम मोदी की रणनीति को फॉलो करने लगी है।
जो देश कभी भारत की बात, संस्कृति और नैतिक मूल्यों को मानने से इंकार किया करते थे, अब वो उसकी संस्कृति और तरीकों को मानने पर मजबूर हो रहे हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च को कोरोना वॉरियर्स के समर्थन में शाम पांच बजे भारत के लोगों से ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाने की अपील की थी। पीएम मोदी के इस तरीके की पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी। अब ब्रिटेन ने भी पीएम मोदी के इस कदम को फॉलो करते हुए पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स के समर्थन में ताली बजवाई।
कोरोना वायरस की आपदा से ब्रिटेन जूझ रहा है। लिहाजा संकट की इस घड़ी में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं से जुड़े लोगों के प्रति आभार व्‍यक्‍त करने के लिए 26 मार्च को पूरे ब्रिटेन में लोगों ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया। इस कड़ी में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ भारतीय मूल के वित्‍त मंत्री ऋषि सुनक ने भी 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट के बाहर खड़े होकर तालियां बजाकर इस जंग के खिलाफ लड़ने वालों का हौसला बढ़ाया। भारत में यदि सोशल मीडिया पर ताली (Taali) यदि ट्रेंडिंग शब्‍द है तो ब्रिटेन में #clapforourcarers ट्रेंड कर रहा है।
देश के नाम संबोधन में बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री अपने लोगों पर इस तरह का दबाव नहीं बनाना चाहता लेकिन हालात इस तरह के हैं कि उन्हें लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने और दो से अधिक लोगों के जुटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा है।

Related posts

अमेरिका को पर्मानेंट अड्रेस बनाने के लिए अप्लाई करने वालों में 75% भारतीय

US एयरपोर्ट पर जांच के लिए PAK पीएम के उतरवाए कपड़े, भड़का पाकिस्तान

अब स्पेन बोला—मोदी, मोदी, मोदी……