हिसार

कोरोना के खिलाफ संघर्ष में सरकार एवं प्रशासन का हर संभव सहयोग करेगी संघर्ष समिति : श्योराण

जिन दुकानों को खुला रखने की छूट, उन पर नियंत्रण की जरूरत, मिल रही शिकायतें, समिति करेगी निगरानी

हिसार,
हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं जजपा नेताा जितेन्द्र श्योराण ने कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में सरकार एवं प्रशासन के प्रयासों तथा जनता के सहयोग की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हिसार संघर्ष समिति भी प्रशासन का पूरा सहयोग देगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जिन आवश्यक वस्तुओं की जिन दुकानों को खुला रखने की अनुमति दी गई है, उन पर निगरानी रखे जाने की जरूरत है, जनता के हित व प्रशासन के सहयोग के लिए हिसार संघर्ष समिति ऐसी दुकानों की निगरानी करेगी।
एक बयान में जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के चलते पूरे देश में लॉकडाऊन का ऐलान किया गया है। देशवासियों को इसमें पूरा सहयोग करना चाहिए। यदि कोई आवश्यक कार्य न हो तो बाहर न निकलें, यह अपने लिए, अपने परिवार के लिए व राष्ट्र के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपनी पूरी भूमिका निभा रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जनता के विभिन्न वर्गों के हित में अनेक राहतों की घोषणा की है।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि जिला प्रशासन ने जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए आवश्यक वस्तुओं के मूल्य नियंत्रित करने के अनकेे कदम उठाए हैं। इसके तहत आवश्यक वस्तुओं, दवाइयों, दूध सहित अन्य दुकानों को खुला रखने की छूट दी गई है लेकिन इन पर निगरानी रखे जाने की जरूरत है। अनेक स्थानों से शिकायतें मिल रही है कि कुछ स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं के दाम ज्यादा लिये जा रहेे हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्य ऐेसी दुकानों पर नजर रखेंगे और यदि कोई दुकानदार किसी वस्तु का निर्धारित मूल्य से ज्यादा लेता पाया गया तो उसकी शिकायत प्र्रशासन को की जाएगी।
जितेन्द्र श्योराण ने जनता के हर वर्ग से यह भी अपील की कि वह लॉकडाऊन के चलते घरों में राष्ट्रगान का उच्चारण अवश्य करें ताकि देशभक्ति की भावना मजबूत हो।

Related posts

24 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हर कालेज में दिया जाएगा स्टूडेंट आफ दि ईयर अवार्ड

बसंत पंचमी पर काजला धाम में मेला 10 को