बिहार

शर्मनाक : भूख से बेहाल महिलाओं ने कुत्ते से छीनी रोटी

भागलपुर,
बिहार में गरीबों के लिए लॉकडाउन काफी भारी पड़ रहा है। भागलपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ऐसा लगता है कि लॉकडाउन की वजह से पेट पालने को लेकर जो चुनौती पैदा हुई है, उससे मानव और जानवर के बीच का अंतर भी मिट गया है।
दरअसल, भागलपुर में सड़क के किनारे रोटी का एक टुकड़ा पड़ा हुआ था। उस रोटी के टुकड़े को खाने के लिए जैसे ही एक कुत्ता वहां पहुंचता है तभी वहां दो महिलाएं आ जाती हैं। दोनों महिलाएं कुत्ते को वहां से भगाकर उस रोटी के टुकड़े को उठा लेती हैं।
ये पूरा वाकया वहीं पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा वो कांप गया। गरीबों पर भोजन का ऐसा संकट छाया है कि अब सड़क पर फेंके गए खाने को भी गरीब उठाने लगे हैं। समाचार फैलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और क्षेत्र के गरीबों को भोजन व राशन उपलब्ध करवाया।

Related posts

बोधगया दहलाने की साजिश नाकाम, 2 बम को किया गया डिफ्यूज

सास—बहु में हुआ झगड़ा, गुस्से में बहु दो बच्चों के साथ कूद गई ट्रेन के आगे महिला, 2 की मौत

रेलवे ट्रैक पर मिला जिंदा बम, बारसोई-राधिकापुर रेल सेवा ठप