देश

अगले 24 घंटों में हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना, किसानों के लिए विशेष हिदायत

नई दिल्ली,
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में देश के कइ राज्यों में बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि हो सकती है। इसलिए किसानों को अभी से सर्तक र​हने की आवश्यकता है। किसानों ने यदि अनाज निकाल लिया है तो वे इसे तिरपाल से ढक दे। वहीं तूड़ी या भूसे को भी ढक दे ताकि तेज हवाओं में वह उड़े नहीं।

मौसम विभाग के अनुसारर असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम-त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी चलने की उम्मीद है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आए बदलाव का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। यहां कई इलाकों में सोमवार को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को बारिश का अनुमान है, वहीं गुरुवार को यहां ओले पड़ने की संभावना जताई गई है।

Related posts

BJP इस दांव से बनायेगी कर्नाटक में अपनी सरकार

भारत की बड़ी जीत, मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित

रिपब्लिक डे पर दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश का भंडाफोड़, अक्षरधाम था टारगेट