पटेल नगर वासियों ने पार्षद को मौके पर बुलाकर बताई समस्या
हिसार,
दिल्ली की कंपनी द्वारा शहर की पटेल नगर 8 मरला कालोनी में अमृत योजना के तहत किया जा रहा पाइप लाइन का कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया है। पिछले लगभग 10 दिनों से पटेल नगर लॉर्ड रामा स्कूल के सामने कंपनी के लोग कार्य बीच में छोड़ कर चले गए जिससे वहां के निवासियों के लिए समस्या भारी पैदा हो गई व पानी की सप्लाई में भी गंदा पानी आना प्रारंभ हो गया। परेशान क्षेत्र के लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के खिलाफ पूरे रोष के साथ नारेबाजी की व नगर पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा को मौके पर बुलाकर उक्त समस्या से अवगत करवाकर मोहल्लावासियों को समस्या से निजात दिलवाने की मांग की।
पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा ने मौके पर दिल्ली की कंपनी के इंजीनियर अजय से बात की और कहा कि अमृत योजना का कार्य जनवरी 2020 में ही पूरा होना था जो कि अभी तक नहीं हुआ। इसी के साथ इस काम में लगी लेबर ने यह कार्य बीच में छोड़ दिया है। इंजीनियर अजय ने कहा कि दो-तीन दिन में कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा। पार्षद डॉ. जुनेजा कालोनीवासियों को आश्वासन दिया कि अगर दो-तीन में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो रोष प्रदर्शन में वे भी क्षेत्रवासियों के साथ रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि उक्त समस्या को लेकर नगर निगम मेयर गौतम सरदाना के संज्ञान में भी लाएंगे और जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।