हिसार

विजन नीट क्लासेज हिसार के डायरेक्टर को सर्व-धर्म जन कल्याण कोरोना वॉरिअर अवार्ड मिला

संस्थान के केमेस्ट्री के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट चंदन चावला को किया सम्मानित

हिसार।
‘विजऩ नीट’ के डायरेक्टर एवं कैमेस्ट्री के हेड ऑफ डिपार्टमेंट इंजीनियर चंदन चावला को सर्व-धर्म जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित बंसल व सदस्य सीए अंकुर गोयल ने कोरोना वॉरियर अवार्ड से सम्मानित किया। सीए अंकुर गोयल ने बताया कि अध्यापकों का देश की तरक्की में अहम योगदान होता है। कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति में सभी ने देखा कि किस प्रकार अध्यापकों ने ऑनलाइन क्लासेज लगाकर बच्चों को पढ़ाया व सभी बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया, यह देश के सामने एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि यह बहुत सराहनीय व प्रशंसनीय बात है कि विजन नीट हिसार संस्थान के कैमेस्ट्री के गुरु चंदन चावला ने हिसार के बच्चों को फ्री ऑनलाइन कोचिंग दी और नीट एग्जाम—2020 में अहम रोल निभाया। इस महामारी में जब स्कूल बंद थे उस समय कोचिंग सेंटर के स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को घर से ऑनलाइन स्टडी करवाई। इसलिए ट्रस्ट द्वारा उनको सम्मानित किया गया है। उन्होंने बच्चों के समय को मूल्यवान समझा और नीट—2020 के एग्जाम में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। सीए अंकुर गोयल ने इसके लिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों की तरफ से विजन नीट संस्थान का धन्यवाद व्यक्त किया।
सर्व-धर्म जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किए जाने पर चंदन चावला ने सबका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के लिए हमेशा विजन नीट सहयोग करती रहेगी। लड़कियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विजन नीट के तरफ से फीस में 80 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों के माता-पिता सेना में देश की सेवा कर रहे हैं उनको भी यह लाभ मिलेगा। चंदन चावला ने बताया कि 2020 नीट एग्जाम के कटऑफ को लेकर विजन नीट में आने वालों बच्चों को फ्री काउंसलिंग भी दी जाती है।

Related posts

कोरोना वायरस क्लीनिकल ट्रायल के लिए अपना शरीर देंगे राह ग्रुप फाउंउेशन के 11 सदस्य

किसानों को प्रधानमंत्री देंगे बड़ा तोहफा, धरतीपुत्र जल्द होंगे मालामाल—मनोहर लाल

ओमप्रकाश कोहली बने ऑल हरियाणा बार एसोसिएशन के प्रधान, प्रदेश सरकार से रखी अनेक मांगे

Jeewan Aadhar Editor Desk