हिसार

हांसी शहर को शिक्षा हब बनाने में कोटा क्लासिज की नई ब्रांच का होगा अहम रोल : डॉ. प्रतिमा गुप्ता

उद्धाटन अवसर पर पहुंची शहर की बड़ी हस्तियां

हांसी।
कोचिंग के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानो में दाखिला पाना टेढ़ी खीर से कम नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न इलाके कोचिंग के नए विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। हांसी शहर भी उनमें से एक है। 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों को आइआइटी-जेईई से जुड़े कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करवाने के लिए कोटा, हिसार और रोहतक के बाद अब हाँसी में भी कोटा पैटर्न पर बच्चों को पढऩे का अवसर प्राप्त होगा। हांसी शहर में कोटा क्लासिज की नई ब्रांच का उद्घाटन करने के लिए बीजेपी वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, विधायक डॉ. कमल गुप्ता की धर्मपत्नी डॉ. प्रतिमा गुप्ता, विधायक विनोद भ्याणा के पुत्र साहिल भ्याणा, हरियाणा पिछड़ा वर्ग डायरेक्टर अशोक कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुनिया, मेयर गौतम सरदाना, कोटा क्लासिज के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार, पूर्व विधायक वेद नारंग विशेष रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर विधायकडॉ. कमल गुप्ता की धर्मपत्नी डॉ. प्रतिमा गुप्ता ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हाई प्रोफाइल कोर्सेज में दाखिले के लिए कोटा पैटर्न पर कोचिंग एक अचूक हथियार के तौर पर काम करती है। इसी का नतीजा है कि अब कोचिंग संस्थानो ने स्कूलों से कोलैबोरेशन करके बच्चों को इंजीनियरिंग या मेडिकल की कोचिंग देनी शुरू कर दी है। एक्सपट्र्स के इस फील्ड में आने से सीन बदल गया है, अब बच्चे खुद को बेस्ट बनाने के लिए यहां आते हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता अजय सिंधु, मार्केट कमेटी चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री यादव, सतेंद्र मुंड, भगत सिंह राजोरिया, वजीर जमावड़ी, राजकुमार पहल, धर्मबीर रतेरिया, प्रवीण बंसल, अनुवेश यादव, बलजीत फौगाट, अशोक ढालिया, रामस्वरूप डाटा, कंवलजीत कुण्डू, लोहान, श्रीकुमार शर्मा, सुरेंद्र लाहौरिया, अरविंद पुंडीर, कमल सर्राफ, जगदीश तोशामिया, रामकुमार आइतान, रमिन्द्र शंटी आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

45 वाहन इंपाउंड करके वसूला 25 लाख जुर्माना

पुरानी किताबें देकर शिक्षा की लौ जलाए रखें : रामनिवास अग्रवाल

हिसार साउथ बाइपास पर सड़क हादसा, 2 दोस्तों की मौके पर मौत—1गंभीर