हरियाणा हिसार

आदमपुर: घर से निकले 7 दोस्त, 6 की मौत-1 गंभीर, शादी से लौटते समय हुए हादसे में 6 युवाओं की दर्दनाक मौत

आदमपुर,
गुरुवार रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने पर 6 युवकों की मौत हो गई। गाड़ी रोड पर एक मोड आने पर अनियंत्रित होकर स्कूल के लगे साइन बोर्ड से टकराई। हादसा आदमपुर अग्रोहा रोड पर नीम अड्‌डा के पास हुआ।

सभी युवक देर रात आदमपुर में एक शादी से लौटकर अपने घर वापस आ रहे थे। सुबह जब लोग सैर करने निकले तो उन्हें दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक आदमपुर के किशनगढ़, खारा, बरवाला के रहने वाले थे। सभी के शव आदमपुर सरकारी अस्पताल रखे गए हैं। कार में घटना के समय 7 युवक सवार थे। इसमें एक गंभीर घायल हुआ है।

मृतक युवकों की पहचान सागर 23 साल पुत्र राम सिंह खटीक वासी खारा बरवाला, शोभित उम्र 22 साल पुत्र कुलवंत जाति नायक वासी खारा बरवाला, अरविंद उम्र 24 साल पुत्र राय सिंह जाति जाट वासी किशनगढ़, अभिनव 22 साल पुत्र अटल वीर जाति जाट वासी किशनगढ़, अशोक 25 साल पुत्र मुंशीराम नायक वासी किशनगढ़, दीपक 23 साल पुत्र दलवीर जाति चमार वासी किशनगढ़ के रुप में हुई है। भुनेश 25 साल पुत्र राम निवास जाति खटीक वासी सूरतगढ़ राजस्थान घायल है।

अनियंत्रित गाड़ी पेड़ और बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक तरफ जाकर पलट गई। मृतकों को कार से लोगों ने दरवाजों को रस्सों से खींच कर बाहर निकाला। कार की सीट पर खून ही खून बिखरा हुआ था।

आदमपुर से करीब एक किलोमीटर बाहर ये हादसा हुआ। युवकों की मौत के बाद खारा और किशनगढ़ गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।depo 25 bonus 25slot gacorslot gacorslot maxwinslot onlineslot

Related posts

जनता को ‘मेरा घर भाजपा का घर’ ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान से जोड़ें कार्यकर्ता : सोनाली

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में छात्र—छात्रा सहित 12 मिले कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर : दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, 4 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk