दुनिया

देर रात आया भूकंप, 100 की मौत, नेपाल से लेकर भारत तक में धरती कांपी

नई दिल्ली,
नेपाल, दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल था।

जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद अचानक लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए। नेपाल में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। संख्या अभी बढ़ भी सकती हैं। यहां पर कई घर ढ़ह गए।

वहीं भारत में फिलहाल अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पटना के एक निवासी ने एएनआई को बताया, “मैं बेड पर लेटा हुआ था और कंपन होने लगा, पंखा भी हिल रहा था। मैं घर से बाहर निकल गया।”

बता दें कि एक महीने में दिल्ली एनसीआर रीजन में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Related posts

पाकिस्तान मांगे शांति…शांति और शांति, अभिनंदन के जरिए शुक्रवार को भेजगा शांति संदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग शुरू

आतंकवाद को किसी धर्म से न जोड़ें: सुषमा स्वराज