आदमपुर,
आदमपुर में कोरोना की दूसरी लहर लगातार लोगों को अपनी चपेट ले रही है। इसलिए अब सर्तक रहना बेहद आवश्यक हो गया है। स्वाथ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 22 अप्रैल को आदमपुर में एडिशनल मंडी निवासी 39 वर्षीय प्रह्लाद, शिव काॅलोनी निवासी 41 वर्षीय आनंद, 70 वर्षीय जयसिंह, 47 वर्षीय अजीत, ब्राह्मण धर्मशाला के पास 27 वर्षीय ज्योती, क्रांति चैक पर पुराने पोस्ट आॅफिस के पास दुर्ग काॅलोनी 40 वर्षीय सुनीता, 37 वर्षीय मुकेश कुमार, भादु काॅलोनी निवासी 17 वर्षीय मोहित शर्मा, भादरा रोड एफजीएम काॅलेज के सामने 35 वर्षीय महेंद्र व 34 वर्षीय मधुबाला, शनि मंदिर के पास 34 वर्षीय सुनील, माडल टाउन निवसी 32 वर्षीय सुशील, 42 वर्षीय हरीश कुमार, आॅटो मार्केट के पीछे से 35 वर्षीय सुनील, 34 वर्षीय रितु, 12 वर्षीय रमनदीप, आॅटो मार्केट निवासी 16 वर्षीय खुशी कोरोना पाॅजिटिव हुए हैं।
वहीं गांव आदमपुर में 33 वर्षीय शमशेर, 60 वर्षीय अशोक कुमार, काबरेल में 34 वर्षीय वंदना, 36 वर्षीय कुलदीप, 65 वर्षीय रुकमणि, कोहली में 55 वर्षीय दलीप, सदलपुर में 33 वर्षीय भगवान दास, 30 वर्षीय कपिल बिश्नोई, 33 वर्षीय बसकोरी, जगाण में 31 वर्षीय वक्रिम सिंह, मोहब्बतपुर में 60 वर्षीय बिमला, 40 वर्षीय सुनील, 19 वर्षीय मंजू, 18 वर्षीय साहिल, 60 वर्षीय निहाल सिंह, 21 वर्षीय मोनिका, ढ़ाणी सीसवाल निवासी 35 वर्षीय नरेश, 57 वर्षीय रोशनी, 33 वर्षीय शारदा, 30 वर्षीय निर्मला, 14 वर्षीय श्रेया व 7 वर्षीय ल्क्ष्य, 27 वर्षीय रोशनी, 1 साल की यशिका, 60 वर्षीय प्यारेलाल, 10 वर्षीय कशिश, 29 वर्षीय किरण, 63 वर्षीय तुलसी, खैरमपुर निवासी 60 वर्षीय मैना, 50 वर्षीय राजेंद्र, भोड़िया निवासी 50 वर्षीय पृथ्वी, सीसवाल निवासी 36 वर्षीय पूजा, ढोभी निवासी 17 वर्षीय संजय, बगला निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र, 40 वर्षीय दिलशाद, 50 वर्षीय राजेंद्र, 10 वर्षीय जतीन, 36 वर्षीय पुष्पा, 16 वर्षीय निर्भय, कालीरावण निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ विभाग ने होम आइसोलेट मरीजों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हुए घर में अलग कमरे में रहने और अलग बाथरुम प्रयोग करने को कहा है। वहीं आमजन से अपील की है कि वे मास्क का प्रयोग करे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और बार-बार अपने हाथों को धोते रहे। बिना जरुरी काम के घरों से बाहर न निकले।