पंचकूला,
पंचकूला के सेक्टर-2 में बने उत्कृष्ट सोसाइटी के कार्यालय में एचसीएस अधिकारी पर महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इस हरकत से परेशान कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त युवती रोते हुए कार्यालय से बाहर निकली।
जब मामला शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो वे लीपापोती करने की कोशिश में जुट गए। कोई भी अधिकारी अब इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
घटना के बारे में पता चलने पर पीड़िता के परिजनों ने छेड़छाड़ करने वाले HCS अधिकारी की कार्यालय में ही धुनाई की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।