हिसार

आदमपुर में मेगा मेडिकल कैंप एक को

आदमपुर,
पंजाबी समाज वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में लखीराम धर्मशाला में रविवार एक अगस्त को मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रधान राजकुमार ग्रोवर व महासचिव जेपी पाहवा ने बताया कि सुबह नौ बजे शुरू होने वाले शिविर में हिसार से हड्डी, नेत्र, सांस, चर्म, ह्रदय, मनोचिकित्सक व दंत रोग विशेषज्ञ मरीजों की जांच करेंगे। कैंप में हड्डियों की मजबूती की जांच फ्री की जाएगी। मरीजों की जांच के बाद दवाइयां भी निशुल्क दी जाएगी।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

..तो काजला धाम और मल्लापुर को नहीं देंगे पेयजल

हिसार: एटीएम काटकर चुरा लिए 3.82 लाख रुपए

रामपाल सहित सभी आरोपी हत्या मामले में दोषी करार, 16—17 को सुनाई जायेगी सजा