हिसार

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संजय डालमिया ‘लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड’ से सम्मानित

फिल्मी हस्तियों ने करनाल में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में किया सम्मानित

हिसार,
हरियााणा प्रदेश अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष व अनेक संस्थाओं से जुड़े अर्बन एस्टेट निवासी संजय डालमिया को उनके द्वारा किए समाजसेवा के कार्यों को देखते हुए एक समारोह में ‘लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। संजय डालमिया ने कहा कि इस सम्मान से उन्हें सामाजिक कार्यों को करने की नई प्रेरणा व ऊर्जा मिली है।
संजय डालमिया को यह अवार्ड देश भर में भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए कार्यरत भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड संस्थान एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चतुर्थ स्थापना दिवस पर दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में करनाल में ‘लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड’ समारोह का आयोजन कया गया। इसमें फिल्म व टीवी जगत के विख्यात अभिनेता पुनीत इस्सर दुर्योधन व फिरोज खान अर्जुन चीफ सेलिब्रिटी गेस्ट एवं भारत सरकार के ऑफिसर डॉ देबेन्द्र मांझी, पंजाब के उद्यमी डॉ. बलबीर सिंह, मॉडल व एक्ट्रेस निशा सोनी, टैरो कार्ड रीडर डॉ. हरलीन कौर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुनीत इस्सर व फिरोज खान ने अपनी कला से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करते रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों में भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए कार्य कर रही महान शख्सियतों को लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया जिनमें हिसार से संजय डालमिया को यह अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

सीसवाल में घर—घर जाकर होगा टीबी का सर्वे

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर 4 राज्यों में लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

नहीं होगी गुजवि से संबद्ध कॉलेजों में परीक्षाएं, यूजीसी की गाइडलाइन की जगह गवर्नमेंट के निर्देशों को तरजीह