हिसार

आदमपुर में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर जताया रोष

आदमपुर (अग्रवाल)
बंगाल में चिकित्सक के ऊपर हुए हमले के रोषस्वरूप आदमपुर के चिकित्सकों ने सोमवार को हाथ पर काली पट्टी बांध कर अपना रोष जताया। एन.आई.एम.ए. आदमपुर के अध्यक्ष डा. बनवारी लाल ने बताया की बंगाल तथा देश के दूसरे हिस्सों में चिकित्सकों के साथ हो रही मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई भी डाक्टर अपने मरीज का बुरा नही चाहता तथा समाज को भी इस तरह की मारपीट तथा तोडफ़ोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों का बहिष्कार करना चाहिए।
नीमा आदमपुर के सचिव डा. सुनील यादव ने बताया कि आदमपुर के एन.आई.एम.ए. के सभी सदस्य हाथ पर काली पट्टी बांधकर मरीज देखेे तथा अपना विरोध जताते हुए सरकार से आग्रह किया कि इस तरह की अराजकता फैलाने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस अवसर पर डा. जयंत प्रकाश, डा. मनोज, डा. तनु, डा. श्याम बिश्नोई, डा. किरण बिश्नोई, डा. शबनम, डा. ललित मोहन आदि चिकित्सकों ने अपना समर्थन दिया ।

Related posts

23 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

नियमित हवन-यज्ञ करने से वातावरण में फैले विषाणु होते नष्ट : सुखदेवानंद महाराज

समान वेतनमान के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आयुष एसोसिएशन ने किया स्वागत