हिसार

चौ. पोकरमल की धर्मपत्नी का निधन

आदमपुर,
आदमपुर के सीएम की उपाधि से वि​भूषित चौ.पोकरमल की धर्मपत्नी व बिश्नोई सभा हिसार के पूर्व प्रधान प्रदीप बैनिवाल की माता चावली देवी का 85 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। वे कुछ समय से बिमार चल रही थी। उनकी अंतिम यात्रा रविवार को शाम 5 बजे माडल टाउन स्थित निवास स्थान से गुरु जम्भेश्वर धर्मकांटा के पास होगा। उनके निधन पर पूर्व सीएम चौ.भजनलाल परिवार ने शोक व्यक्त करते हुए इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है।

पूर्व विधायक जसमां देवी, पूर्व उप—मुख्यमंत्री चंद्रमोहन, आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई, पूर्व विधाक रेणुका बिश्नोई, पूर्व विधायक कुलबीर बैनिवाल, जेजेपी नेता रमेश गोदारा, इनेलो नेता रमेश गोदारा, पूर्व चैयरमेन मानसिंह दहिया, आदमपुर व्यापार मंडल, आदमपुर बिश्नोई सभा, प्रणामी सेवा समिति, जैन सभा, रामचरित सुंदरकांड सभा, पंजाबी सभा, प्रेस क्लब, नामदेव सेवा समिति, लक्ष्मी कलां मंडल, गणेश रामलीला क्लब सहित क्षेत्र के सभी राजनीतिक, धार्मिक व समाजिक संगठनों ने शोक व्य​क्त करते हुए ईश्वर से दिवंग्तात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

Related posts

सेक्टरों से नहीं पकड़े जा रहे आवारा पशु, खुद पकड़कर निगम कार्यालय ले जाएंगे सेक्टरवासी : श्योराण

Jeewan Aadhar Editor Desk

सुभाष बराला से छीनेगा प्रदेशाध्यक्ष का ताज, मिलेगी बड़ी जिम्मेवारी—चर्चाएं हुई तेज

सीमा ग्रेवाल ने दी पुरुषों को चुनौती…थाम लिया बस का स्टेरिंग

Jeewan Aadhar Editor Desk