हिसार

प्रणामी गुरु के हाथ से मिला वंदना वर्मा को सम्मान

आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बेस्ट स्टूडेंट आफ द इअर वंदना वर्मा को प्रणामी मिशन के प्रमुख संत स्वामी सदानंद महाराज ने 11 हजार रुपए, पगड़ी, पीताम्बर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वंदना के पिता विनोद कुमार, माता सरोज कुमारी, स्कूल के चैयरमेन अशोक बंसल, प्रचार्य राकेश सिहाग, गणित विभाग एचओडी संदीप राठौर, कंप्यूटर विभाग एचओडी अविनाश सहित काफी संख्या में प्रणामी मत की संगत उपस्थित थी। इस दौरान गुरुदेव ने वंदना वर्मा को आशीर्वाद देते हुए उसके सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहने विद्यार्थी सदा समाज और राष्ट्र का नाम ऊंचा करते हैं। स्कूल का काम केवल किताबी ज्ञान देना नहीं होता। स्कूल विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा, संस्कार, अनुशासन के साथ—साथ उनका व्यक्तित्व का निर्माण भी करता है। वहीं स्कूल के प्राचार्य राकेश सिहाग ने बताया कि बाहरवीं कक्षा की वंदना वर्मा ने स्कूल द्वारा निर्धारित सभी 10 कैटेगिरी में प्रथम स्थान प्राप्त करके बेस्ट स्टूडेंट आफ द इअर का खिताब अपने नाम किया। गुरुदेव से सम्मान प्राप्त करके जब सोमवार को वह स्कूल में आयेगी तो उसके सम्मान में अभिनंदन समारोह किया जायेगा। वहीं गुरुदेव से सम्मानित होने के बाद वंदना वर्मा ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि गुरुदेव के पुण्य हाथों से सम्मान मिला है। इस सम्मान को अपने माता—पिता व शिक्षकों को समर्पित करते हुए सदा अनुशासित जीवन जीने का संकल्प लेती हूं।

Related posts

हिसार : हरियाणा पुलिस भर्ती में पेपर लीक फर्जीवाड़े में हिसार से 2 गिरफ्तार

घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा—जानें क्या—क्या मिला मौके पर

बसपाइयों का ऐलान, दलित-पिछड़ा विरोधी बीजेपी को सत्ता से हटाकर लेंगे दम