जॉब

सरकारी विभागों में निकली ढ़ेरों नौकरियां

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो मौकों की कमी नहीं है। आज हम आपको उन विभागों के बारे में बताना चाहते हैं जहां ढेरों सरकारी नौकरियां निकली हैं। देखिए किन-किन विभागों में, किन पदों पर होगी भर्ती, क्या है फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट…
1- स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संस्थानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 16 जून, 2017

पे स्केल- 9300-34800 रुपये या 5200-20200 रुपये

शैक्षणिक अर्हता

असिस्टेंट ऑडिट/ अकाउंट अधिकारी के लिए- किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट डिग्री या चार्टर्ड अकाउंटैंट या कंपनी सेक्रटरी या मास्टर्स इन कॉमर्स/ बिजनस स्टडीज/ बिजनस ऐडमिनिस्ट्रेशन (फाइनैंस)/ बिजनस इकनॉमिक्स

जूनियर सांख्यिकीय अधिकारी के लिए- किसी भी विषय में मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचरल डिग्री साथ में 12वीं में गणित में कम से कम 60% अंक या सांख्यिकी विषय के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री

अन्य सभी पोस्ट के लिए- किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या समकक्ष

आयु सीमा- ग्रुप सी के लिए 18-27 वर्ष और ग्रुप बी के लिए 18-30 वर्ष

अधिक जानकारी के लिए http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/CGLE2017Notice.pdf पर लॉग इन करें।

2-व्यापमं ने 2455 जेल प्रहरी, फॉरेस्ट गार्ड, फील्डर और अन्य विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 6 जून 2017

अधिक जानकारी के लिए http://vyapam.nic.in/Rulebooks/RB_2017/JailPahari_VanRakshak_rect_test_2017_RULEBOOK.pdf पर जाएं।

3-भारतीय सेना

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए
https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx पर लॉग इन करें

फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 14 जून 2017

पदों की संख्या- 12

पे स्केल- 21,000 रुपये प्रतिमाह

शैक्षणिक अर्हता

अंग्रजी/भूगोल/अर्थशास्त्र/इतिहास/राजनीति शास्त्र/अंतरराष्ट्रीय संबंध/भौतिकी रसायन/विज्ञान/गणित/प्राणी विज्ञान/वनस्पति विज्ञान/भूविज्ञान/नैनो सायंस/कम्प्यूटर सायंस/इलेक्ट्रॉनिक्स/चाइनीज़ भाषा में पोस्ट ग्रैजुएट

आयु सीमा- 23 से 27 वर्ष

कैसे करें अप्लाई- इच्छुक अभ्यर्थी 16 मई से 14 जून 2017 के बीच www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई करें।

अधिक जानकारी के लिए https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/DETAILED_NOTIFICATION_AEC_126.pdf पर लॉग इन करें।

4-इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम

आवेदन की अंतिम तिथि- 5 जून 2017

पदों की संख्या- कुल 294 पद (डेटा एंट्री ऑपरेटर, नर्सिंग असिस्टेंट व अन्य)

डेटा एंट्री ऑपरेटर- 20 पद (17604 रुपये मासिक)
नर्सिंग असिस्टेंट- 30 पद (25,000 रुपये मासिक)

अधिक जानकारी के लिए

Click to access Requirement-for-Various-Posts-for-a-Department-of-Govt.-of-NCT-of-Delhi.pdf

पर लॉग इन करें।

5- उत्तराखंड पोस्टल सर्कल भर्ती

पद का नाम और संख्या- 579 ग्रामीण डाक सेवक

आवेदन की अंतिम तिथि- 2 जून 2017

शैक्षणिक अर्हता- राज्य या केंद्रीय बोर्ड से 10वीं पास

आयु सीमा- 18-40 वर्ष

ऑनलाइन आवेदन व अन्य जानकारी के लिए http://www.appost.in/gdsonline/
पर लॉग इन करें।

6-मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड

पदों की संख्या- 194 ऑफिस असिस्टेंट

आवेदन की अंतिम तिथि- 20 जून 2017

पे स्केल- 15,000 रुपये प्रतिमाह

शैक्षणिक अर्हता- किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष और कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट

आयु सीमा- 21 से 35 वर्ष

अधिक जानकारी के लिए http://www.mpez.co.in/ShowProperty/UCMRepository/Contribution%20Folders/Jabalpur/PDF/LatestAnnouncement/ADV-OA-GR-III-C-Batch-2017.pdf
पर लॉग इन करें

7-असम पब्लिक सर्विस कमिशन

पदों की संख्या- 353 असिस्टेंट प्रफेसर, लेक्चरर व अन्य पद

आवेदन की अंतिम तिथि- 27 जून 2017

अधिक जानकारी के लिए http://apsc.nic.in/Advertisement%2005-2017.pdf लिंक पर जाएं।
May 29, 2017, 01.17PM IST

8-भारतीय नौसेना भर्ती

पद का नाम- सेलर फॉर आर्टिफिसर ऐप्रेंटिस

आवेदन की अंतिम तिथि- 4 जून 2017

शैक्षणिक अर्हता- किसी भी राज्य या माध्यमिक बोर्ड से 12वीं गणित के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण।

अधिक जानकारी के लिए https://www.joinindiannavy.gov.in/files/event_attachments/1494564504_611755.pdf लिंक पर जाएं।

Related posts

केंद्र सरकार ने निकाली 355 पद के लिए नौकरी

RPSC सीनियर टीचर के पदों पर निकली 640 सरकारी नौकरी

रोजगार में लगातार आ रही है गिरावट, 26 फीसदी गिरावट, नौकरियां हुई गायब