फतेहाबाद

सीपीएस सीमा त्रिखा ने दी शम्मी धींगड़ा को बधाई

फतेहाबाद
हरियाणा सरकार द्वारा नव मनोनित पार्षद शम्मी धींगड़ा ने आज सीपीएस सीमा त्रिखा के फतेहाबाद आगमन पर उनका स्थानीय विश्राम गृह में स्वागत किया। इस मौके पर सीपीएस सीमा त्रिखा ने शम्मी धींगड़ा की नियुक्ति पर उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया तथा शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सदा कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मान देती आई है। इस दौरान उन्होंने फतेहाबाद शहर के विकास कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं से बैठक भी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वेद फुलां, नप प्रधान दर्शन नागपाल, कंवल चौधरी, सुधीर तनेजा, मंजीत शर्मा सहित अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Related posts

शराबी पति ने कस्सी मारकर पत्नी की हत्या की, बेटी गंभीर रुप से घायल

कांग्रेस के घमासान का केंद्र बन गया टोहाना, महज 4 दिन के अंतर में तंवर और हुड्डा के है कार्यक्रम

गौपुत्र सेना ने भूना में गायों से भरा ट्रक पकड़ा