फतेहाबाद

सीपीएस सीमा त्रिखा ने दी शम्मी धींगड़ा को बधाई

फतेहाबाद
हरियाणा सरकार द्वारा नव मनोनित पार्षद शम्मी धींगड़ा ने आज सीपीएस सीमा त्रिखा के फतेहाबाद आगमन पर उनका स्थानीय विश्राम गृह में स्वागत किया। इस मौके पर सीपीएस सीमा त्रिखा ने शम्मी धींगड़ा की नियुक्ति पर उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया तथा शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सदा कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मान देती आई है। इस दौरान उन्होंने फतेहाबाद शहर के विकास कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं से बैठक भी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वेद फुलां, नप प्रधान दर्शन नागपाल, कंवल चौधरी, सुधीर तनेजा, मंजीत शर्मा सहित अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Related posts

राशन की पोर्टीबलिटी स्कीम लागू, उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार कही से भी प्राप्त कर सकता है राशन

2 मोबाइल स्नेचर्स को मिली 5—5साल की सजा

वकीलों ने मांगा वेलफेयर का बजट, रखा वर्क सस्पेंड

Jeewan Aadhar Editor Desk