हिसार

‘दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से…बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर,
आदमपुर, भट्टू व फतेहाबाद के श्रद्धालुओं को आपस में जोडऩे के लिए खाटू धाम सालासर सेवा समिति की ओर से धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ प. बृजमोहन बृजवासी महाराज, सज्जन मित्तल, विष्णु सारंगपुरिया, श्याम गोगी, मनु शर्मा, पवन खैरमपुरिया, राहुल सिंगला व वासुदेव गोयल ने श्याम ध्वजा के साथ किया। जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन किए। यात्रा में भजन गायक सुनील डाया, स्मृति जैन, मा.राघव व मोतीलाल गोयल ने ‘दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से, आंखड़ली चुराकर बाबा जासी कटे मेरे सेे, ‘खाटू ना जाऊ तो जी घबराता है, ‘पकड़ लो हाथ बनवारी नही तो डूब जाएंगे, ‘खाटूवाला तो रहता है हरदम मेरे साथ, ‘सेठों का सेठ है मेरा श्याम…आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।
जीवन आधार नवंबर माह प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

यात्रा के संयोजक सतबीर गोयल व अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में मुकेश सिंगला, स्मृति जैन व अभिषेक गोयल सिवानी विजेता बने जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया। नौकरी की तलाश है..3000 रुपए से लेकर 54 हजार रुपए तक मासिक तक की नौकरी यहां आपका इंतजार कर रही है, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सरोज बाला, घनश्यामदास, मांगेराम सिंगला, अमरजीत ज्याणी, मा.दलबीर मोडाखेड़ा, पवन बंसल, सुरजीत ज्याणी, राजेश सिंगला, संदीप गोयल, खेमचंद, मनोज मित्तल, चंद्रमोहन गोयल, सोनू, संदीप मित्तल, कपिल गोयल, विकास गर्ग, सुनील कुमार, अनुभव, सीमा जैन, नूतन गर्ग, रेणु गोयल, ममता मित्तल, नूतन सिंगला आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

खाटू श्याम जी के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाना श्याम भक्तों की भावना का सम्मान : विनोद गोयल

अग्रोहा धाम की तरफ से भिजवाया गया जरूरतमंदों को राशन

सुखराम मैमोरियल पब्लिक स्कूल के धैर्य ने जिले में प्राप्त की छठी रैंक

Jeewan Aadhar Editor Desk