हिसार

स्वदेशी मेले में फिर से छाया के.एल.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल

हिसार,
पुराने गर्वनमेंट कालेज के मैदान में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा लगाये गये स्वदेशी मेले में के.एल.आर्य. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर से अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। इस मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत कक्षा आठवीं की छात्रा प्रिया ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 1500 रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। छठी कक्षा के छात्र केशव ने एकल गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए 1000 रुपए का नकद पुरस्कार, तीसरी कक्षा के कात्र कन्हैया ने रंग भरो में तृतीय स्थान प्राप्त करके 500 रुपए का नकद पुरस्कार जीता। इसी प्रकार समूहगान प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से आठवीं के छात्रों जाहनवी, सानिया, दीया, साक्षी मित्तल, साक्षी सैनी व केशव ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए 500 रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त करके अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। मेले के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं के अधिकाधिक प्रयोग तथा विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार करने पर बल दिया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि मैंगी ने पुरस्कृत छात्रों के अथक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में देश-प्रेम की भावना का संचार करते हैं तथा अपनी सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराते हैं।

Related posts

सभी लंबित ऑडिट पैरा को दुरुस्त करवाएं : विनय सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं डीजल के दाम, पेट्रोल भी नहीं है पीछे, यहां जानें आज का भाव

Jeewan Aadhar Editor Desk

एलिमेंटरी स्कूल हैडमास्टरों ने विधायक अनूप धानक को सौंपा ज्ञापन