हिसार

स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्रों में मील का पत्थर सिद्घ होगी : उपायुक्त

प्रॉपर्टी कार्ड के माध्यम से मिलेगी ऋण सुविधा

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनकी संपति का मालिकाना हक दिलाने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वामित्व योजना की शुरूआत की गई है। जिले के 253 गांवों में इस योजना के तहत करवाये जाने वाले कार्य प्रगति पर हैं।
उपायुक्त ने बताया कि गा्रम स्तर पर लाल डोरा को मुक्त करने तथा लोगों को उनकी संपति का हक दिलाने में यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए मील का पत्थर सिद्घ होगी। योजना से संबंधित करवाये जाने वाले सभी कार्य सर्वे ऑफ इंडिया, विकास एवं पंचायत विभाग तथा राजस्व विभाग द्वारा करवाये जा रहे हैं। योजना के तहत संबंधित गांवों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 228 गांवों के प्रथम नक्शे सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त हो चुके हैं तथा 202 गांवों की एट्रीब्यूट्ïस की सूची भेजी जा चुकी है। संबंधित गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन करके लोगों के दावे एवं आपत्तियों की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीणों को उनकी जमीनों व मकानों का मालिकाना हक देने के लिए प्रॉपर्टी कार्ड प्रदान किये जाएंगे। कार्ड के माध्यम से शहरों की तर्ज पर ग्रामीण अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बैकों से ऋण भी प्राप्त की सकेंगें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत करवाये जाने वाले कार्यों को लेकर ग्राम स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में गांव का सरपंच, नंबरदार, ग्राम सचिव व पटवारी को शामिल किया गया है।

Related posts

रोडवेज नेता किरमारा व पाबड़ा को मिली जमानत

Jeewan Aadhar Editor Desk

जूनियर खिलाडिय़ों को मिलेंगे सेना में भर्ती होने के अवसर

Jeewan Aadhar Editor Desk

9 जनवरी को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम