हिसार,
शहर में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस प्रशासन को असामाजिक तत्वों ने बीती देर रात एक बार फिर चुनौती दे डाली। असामाजिक तत्वों ने वारदात को जहाजपुल चौक के नजदीक अंजाम दिया। हमलावरों ने दुपहिया वाहन पर जहाजपुल चौक से मुलतानी चौक जा रहे बुजुर्ग रामकिशन को रोक लिया। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
पहले तो उसके साथ मारपिटाई की और उनके हाथ में रखे बैग को छीनने की कोशिश की। जब बुजुर्ग ने पिटाई के दौरान भी हाथ से बैग नहीं छोड़ा तो उसके हाथ, सिर और मुंह पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जमीन पर गिरे व्यक्ति की जेब व बैग से नकदी निकाली और फरार हो गया। खून में लथपथ अवस्था में बुजुर्ग खुद ही दुपहिया वाहन चलाकर मुलतानी चौक क्षेत्र स्थित अपने घर पहुंचा। परिजन उन्हें रात को सिविल अस्पताल उपचार के लिए ले आए। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
जानकारी के अनुसार रामकिशन अपने एक रिश्तेदार के साथ ऑटो मार्केट में बिजेनस करते हैं। बीती रात हर रोज की तरह जब वे रात करीबन दस बजे वह जहाजपुल चौक से मुलतानी चौक की तरफ मुड़े तो मोड़ के नजदीक अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और उनकी मारपिटाई शुरु कर दी। बैग छीनने की कोशिश नाकाम होने पर हमलावर ने उनको पहले तो हाथ पर तेजधार हथियार से हमला किया। फिर उनके मुंह पर और फिर सिर पर वार कर दिया। बुजुर्ग वहीं वाहन से गिर गए और हमलावर बैग में से नकदी निकाल कर ले गए।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे