हिसार

बेसहारा पशु ने ले ली एक और जान

हिसार,
जिले की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं पर शिकंजा कसने में असफल प्रशासन के कारण बीती देर रात एक और युवक की मौत हो गई। मृतक गांव शिकारपुर निवासी सुनील वर्मा है। बीती देर रात सुनील जब गांव शिकारपुर से अपने रिश्तेदार के पास रामनगर की ओर मोटरसाइकिल पर जा रहा था तो गांव से निकलते ही मेन रोड पर अचानक एक नन्दी आ गया और मोटरसाइकिल सहित वे कच्चे में जा गिरे। राहगीरों ने कच्चे में मोटरसाइकिल और एक व्यक्ति को गिरा देखा तो सूचना पुलिस को दी।जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
वहीं बेसुध हालत में सुनील को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुनील अपनी मां गीता का एकमात्र सहारा था। सुनील के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और फोटो ग्राफी करता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोड पर एक नंदी घूम रहा था और हादसा उसके कारण हुआ है। पुलिस ने शव का आज सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। उल्लेखनीय है कि पिछले करीबन दो महीने के भीतर सड़क पर बेसहारा पशुओं के घूमने के कारण तीसरी मौत हुई है, मगर प्रशासन अभी नींद से नहीं उठा है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

खाद्यापूर्ति विभाग ने किया हांसी के 9 मिष्ठान भंडारों का औचक निरीक्षण, कम तोल पाए जाने पर सात दुकानदारों का किया चालान

दुकान पर सफाई करने गया हेयर ड्रेसर हुआ गायब, आदमपुर पुलिस जुटी जांच में

मिशन चहक के तहत आजाद नगर क्षेत्र में चौथा शिविर आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk