हिसार

पेड़ की वजह से सडक़ दुर्घटना के लिए वन विभाग होगा जिम्मेवार-दुष्यत चौटाला

हिसार,
यदि जिले में पेड़ अथवा पेड़ की टहनियों की वजह से कोई सडक़ दुर्घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी वन विभाग की होगी। इतना ही नहीं ऐसे मामले में किसी की जान चली गई तो वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। यह निर्देश आज इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने रविवार को रोड सेफ्टी समिति की बैठक में दिए। बैठक में जब वन विभाग से सडक़ के बीच में खड़े पेड़ काटने और उनकी टहनियां काटने की अनुमति में देरी की बात आई तो सांसद दुष्यंत ने कहा कि विभाग इसकी देरी क्यों करता है और यदि पेड़ की वजह से कोई दुर्घटना हुई तो पुलिस विभाग इसकी जिम्मेवारी वन विभाग की सुनिश्चित करेगा। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर आज जिला रोड सेफ्टी समिति की पहली बैठक सांसद दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सबसे ज्यादा फोकस आने वाले धुंध के मौसम में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने पर था। जिसके तहत जिले की सभी प्रमुख सडक़ों पर रेडियम पट्टी लगाने, तीव्र मोड़ों से पहले वाहन चालकों की अग्रिम चेतावनी अंकित करने, सडक़ों के बीच खड़े वृक्षों और और उनकी टहनियों को हटाने पर मंथन हुआ। इसके अलावा वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग के लिए विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूक करने की रूपरेखा भी तैयार की गई। सासंद दुष्यंत चौटाला ने पुलिस विभाग द्वारा चैकिंग के बाद हाइवे और मुख्य रोड के बीच ही बैरिकेट्स न हटाने पर नाराजगी जताई और कहा कि पुलिस महकमा यह सुनिश्चित करे कि किसी भी रोड पर बैरिकेट्स न छोड़े जाएं क्योंकि स्पीड से आने वाले वाहनों को रात में ये दिखाई नहीं देते। इस बैठक में विधायक वेद नारंग, जिला पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी, एडीसी सहित जिले के अन्य प्रमुख अधिकारी, वाहन विक्रेता एजेंसी संचालक सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

सांसद दुष्यंत चौटाला ने अगले दो दिनों में साउथ बाईपास पर सडक़ पर व्यवधान उत्पन्न करने वाले टहनियों को काट कर रोड को क्लीयर करने के निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारी ने दिन में टहनियां काटने के दौरान यातायात में व्याधान करने की बात कही तो सांसद दुष्यंत ने पुलिस अधीक्षक को पुलिस कर्मी उपलब्ध करवाने को कहा। इसके अलावा इस माह में ट्रैफिक इंचार्ज प्रहलाद सिंह को हिसार जिले की सभी रोड को चिन्हित कर रिपोर्ट सौंपने को कहा। उन्होंने हाइवे प्राधिकरण को चौराहों और बाइपास पर लगी सभी रिफलेक्टर व लाइट को दुरूस्त करने और पीडब्यूडी विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे जिले की रोड पर रेडियम पट्टी लगाऐ और छोटे रोड़ पर हर मोड़ से 25 मीटर पहले रेडियम पट्टी के सांकेतिक रोड पर अंकित करे। दुष्यंत ने कहा कि धुंघ में रेडियम पट्टी सर्वाधिक वाहन चालक के लिए सहायक है। दुष्यंत चौटाला ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को किसी वाहन के दुर्घटना होने अथवा खराब होने की स्थित में वाहन चालकों की सुविधा के लिए रिफ्लेक्टर वाले कोन और उपकरण हर टोल चैकिंग वाली गाड़ी और हर टोल पर 20-20 उपकरण उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
स्कूलों के माध्यम से करें वाहन चालकों को बेल्ट व हेलमेट के लिए करें प्रोत्साहित-सांसद दुष्यंत चौटाला ने सीट बेल्ट की उपयोगिता का उदाहरण देते हुए दुनिया भर के आंकड़े बताते हैं कि हेलमेट पहने वाले वाहन दोपहिया चालकों की 90 प्रतिशत मामलों में जान बच जाती है जबकि अमेरिका के आंकड़े बताते हैं कि सीट बेल्ट लगाने वाले 95 प्रतिशत वाहन सवार लोगों की जान सुरक्षित रही। सांसद ने बैंगलोर का उदाहरण देते हुए कहा कि वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए हर सप्ताह मुख्य सडक़ों और नगर में स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए आगे लाया जाए।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

युवा मोर्चा ने मोमबत्ती जलाकर दी जवानों को श्रद्धांजलि, फूंका पुतला

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपचार के दौरान कोरोना पॉजिटिव महिला ने तोड़ा दम

सरकार के पाले में गेंद डालकर तालमेल कमेटी ने पैदा की सांप-छछूंदर वाली हालत

Jeewan Aadhar Editor Desk