हरियाणा हिसार

बच्चियों के साथ हैवानियत करने वाले को हो फांसी का प्रावधान : चौटाला

हिसार,
10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार और हैवानियत करने वाले दोषियों को फांसी देने का कानून होना चाहिए ताकि कोई भी दरिंदा बच्चियों के तरफ आंख उठा कर भी न देख सके। ऐसा कानून बनाने की मांग को लेकर वह जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मिलेंगे और लोकसभा में भी इसकी मांग करेंगे। यह बात इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने कही। वे रविवार को उकलाना में हैवानियत की शिकार हुई बच्ची के परिजनों से मिले और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने इस कांड को जघन्य कांड बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं ने हमारा सिर शर्म से झुक जाता है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात कर दोषियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
उन्होंने दोषियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर उनका मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की भी मांग की, जिससे कि हैवानियत करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश मे अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हैं, सरकार कानून व्यवस्था को काबू में रखने में पूरी तरह से नाकाम है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सीएम मनोहर लाल ने कहा— सेंसर क्लियरेंस के बाद लेंगे पद्मावती पर बैन का फैसला

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला प्रशासन की पूरी कोशिश के बावजूद कोई भी बस वर्कशाप के गेट से बाहर नहीं निकल पाई

न केवल मासूम पशु पक्षियों व पर्यावरण को बल्कि आनेे वाली पीढ़ियों को होगा प्लास्टिक का नुकसान : केपी सिंह