हिसार

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के क्षेत्रीय निदेशक ने अधिकारियों को दिए निर्देश, परिवार को आर्थिक सहायता दिलाएं व चिकित्सक करें तैनात

उकलाना,
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के क्षेत्रीय निदेशक राजकुमार छनेना ने उकलाना में 6 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले को लेकर मंगलवार को पीडि़त परिवार से मुलाकात की और उनसे इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। श्री छनेना ने पीडि़त परिवार को आश्वासन दिलाया कि आयोग की तरफ से दोषी व्यक्ति को जल्द से जल्द सजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आयोग ने शनिवार, 9 दिसंबर को मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस अधीक्षक से संपर्क करके दोषियों को शीघ्रातिशीघ्र पकडऩे के निर्देश दे दिए थे। पुलिस प्रशासन ने इस संदर्भ में एसआईटी का गठन करके जांच आरंभ कर दी है। शीघ्र ही दोषी को पकड़ लिया जाएगा। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि पीडि़त परिवार की माली हालात को देखते हुए उन्हें मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध क रवाई जाएं। इसके साथ-साथ एक वरिष्ठ चिकित्सक पीडि़त परिवार की
देखभाल के लिए तुंरत तैनात किया जाए। उन्होंने पीडि़त परिवार से मुलाकात के दौरान घटनास्थल का दौरा किया और संबधिंत जांच अधिकारियों से घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की जानकारी ली। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

तदोपरांत श्री छनेना ने स्थानीय किसान विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली तथा प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार के मदद के लिए उठाए गए प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीडि़त परिवार मूलरूप से टोहाना का है तथा उनका आधार कार्ड भी वहीं का बना हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रशासन आज ही उनका बैंक में खाता खुलवाकर उसमें दस लाख की फोरी राहत राशि डलवाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ पीडि़त परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जघन्य घटना ने पूरे समाज को झझकोर कर रख दिया है। इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान, एसडीएम पृथ्वी सिंह, उप तहसीलदार अनिल परूथी, डीएसपी जयपाल सिंह, महिला जांच अधिकारी सुनीता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सेक्टर 33 की समस्याओं के समाधान को लेकर आरडब्ल्यूए ने एचएसवीपी प्रशासक से लगाई गुहार

आदमपुर नही रहा सुरक्षित, दड़ौली गांव में गाजियाबाद से आया युवक मिला पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

एक ही रात मेें जलघर की मोरी हो गई आधी, ग्रामीणों ने जताया रोष—दी आंदोलन की धमकी