बिहार

चीनी मिल में बॉयलर फटने से 5 की मौत, कई मजदूर फंसे

पटना,
बिहार के गोपालगंज में सुगर मिल का बॉइलर फटने की खबर है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसा पटना से 160 किमी दूर सासामुसा सुगर मिल में हुआ है। शुरूआती जानकारी के अनुसार, जब बॉइलर फटा उस वक्त 100 से ज्यादा कर्मचारी मिल में काम कर रहे थे। अभी भी कई मजदूरों के अंदर फंसे होने की बात कही जा रही है। हादसे के वक्त मिल में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि बॉइलर में ओवर हीटिंग के कारण ब्लास्ट हुआ। बॉइलर का निरीक्षण लंबे समय से नहीं हुआ था। बिना जांच पड़ताल के इसे लगातार चलाया जा रहा था।
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बॉइलर के पास काम कर रहे मजदूर ब्लास्ट के बाद बुरी तरह जल गए। वहीं, कइयों ने दम तोड़ दिया। कुछ तो अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। बॉइलर फटते ही मिल में भगदड़ मच गई। लोग शवों को कुचलते हुए बाहर निकल रहे थे।
मिल में काम करने वाले मजदूर रघुवीर ने बताया कि बॉइलर इतना गर्म था कि पास खड़े मजदूरों के शव गर्म आंच की वजह से गल गए। हमने पानी डालकर उन्हें बचाने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

गोपालगंज सरकारी अस्पताल के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा के मुताबिक, 90 प्रतिशत से ज्यादा जले हुए 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति गंभीर है। कुछ को पीएमसीएच के लिए रेफर किया जा रहा है। जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
घायल मजदूरों का नाम बंका यादव, कन्हैया प्रसाद, मोहम्मद हरुल, परसनाथ, बिक्रम यादव, रविन्द्र यादव, मोहम्मद हसनुद्दीन और चंद्रदेव प्रसाद शामिल है। फिलहाल पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। आशंका जताई का रही है कि इस हादसे में 10 लोगों की हुई है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

मजदूर और फेरी वाला का बेटा पढ़ेगा अब IIT में

बहु के छोटे कपड़ों और अंग्रेजी में बात करने से DM का परिवार परेशान—तलाक की नौबत

Jeewan Aadhar Editor Desk

2 स्कूली बच्चों के SBI बैंक खाते में आए 960 करोड़ रुपए

Jeewan Aadhar Editor Desk