देश

लालू यादव से जुड़ी बेनामी लैंड डील मामले में दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी

नई दिल्ली
इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार सुबह आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती से जुड़े कथित बेनामी लैंड डील मामले में दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक 1000 करोड़ रुपये की लैंड डील्स के मामले में दिल्ली और गुड़गांव में 22 ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ये छापे उन कंपनियों और लोगों के यहां मारे गए हैं जो लैंड डील के मामले में लालू से जुड़े रहे हैं।

बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई सुबह 8.30 बजे के आसपास शुरू की गई। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू के दामाद शैलेश कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही चेन्नै में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती चिदंबरम के घर सीबीआई ने छापे मारे हैं।

Related posts

हिमाचल में हिमपात आरंभ, लोग घरों में दुबके

आंधी—तूफान ने किया मौत का तांड़व, 37 से अधिक की मौत 50 से ज्यादा घायल

विकास दुबे का कबूलनामा—जलाना चाहता था 5 पुलिसकर्मियों के शव—जानें और क्या—क्या कबूला