देश

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे के घर सीबीआई के छापे

चेन्नै
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम तथा उनके बेटे कार्ति चिंदबरम के आवास पर आज सुबह सीबीआई ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी INX मीडिया को दी गई मंजूरी के सिलसिले में की गई है। सोमवार को इस संबंध में FIR दर्ज की गई थी। साथ ही इन छापों को एयरसेल-मैक्सिस डील से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारत के अनुसार चिदंबरम के घर समेत 14 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं।
सीबीआई ने चिदंबरम के चेन्नै स्थित घर और पैतृक आवास कराईकुडी में भी छापा मारा है। पी चिदंबरम कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार हैं। वह यूपीए सरकार में वित्त मंत्री और गृह मंत्री रह चुके हैं। यूपीए सरकार के दौरान INX मीडिया के फंड को FIPB (फॉरन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) के जरिये मंजूरी दी गई थी। उस दौरान यह विभाग चिदंबरम के पास था। सूत्रों के मुताबिक कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने INX मीडिया समूह को विदेशी निवेश के मामले में मंजूरी दिलाने के लिए घूस ली थी। INX मीडिया के मुखिया कभी पीटर मुखर्जी हुआ करते थे जो शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी हैं। वहीं कार्ती चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस डील में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनके दफ्तरों पर पहले भी छापे पड़ चुके हैं।[columns count=’2′] [column_item]Item inner text here[/column_item] [column_item]Item inner text here[/column_item] [/columns]

Related posts

कश्मीर: आतंकेियों के शवों को आज दफनाया जायेगा

किसानों के लिए नोटबंदी बनी थी दुर्भाग्यपूर्ण, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Jeewan Aadhar Editor Desk

कबूतरबाज़ इंस्पेक्टर सहयोगियों समेत गिरफ्तार, एक इंस्पेक्टर फरार