फतेहाबाद

गल्ले से चोरी करता युवक दबोचा, धुनाई

फ़तेहाबाद (साहिल रुखया)
बीघड़ रोड पर आज दोपहर एक दुकानदार ने अपनी दुकान पर गल्ले से चोरी कर रहे युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक की दुकानदार व आसपास के लोगों ने धुनाई की तो युवक तबियत खराब होने का नाटक करने लगा, इस पर लोग पहले उसे अस्पताल ले गए और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। युवक ने अपनी पहचान शास्त्री नगर निवासी क्रांति के रूप में बताई है। दुकानदार ने बताया कि आज दोपहर को वह फ्रेश होने के लिए गया और जब दोबारा दुकान पर पहुंचा तो पाया कि एक 15-16 साल का युवक उसकी दुकान के गल्ले से चोरी कर रहा था, जिस पर उसने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों ने उसकी छित्तर परेड करते हुए पूछताछ की तो उसने अपना नाम क्रांति बताया। बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

फतेहाबाद : डेढ़ घंटे की बारिश ने डूबा दिया शहर

पति के साथ पत्नी ने सबंध बनाने से किया इंकार,पति ने पत्नी पर किया कापे से जानलेवा हमला,गिरफ्तार

युवाओं से उर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का एडीसी ने किया आह्वान