फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भूना के हिसार रोड पर एक निजी अस्पताल के संचालक को जिला प्रशासन की टीम ने गर्भपात करने के आरोप में पकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चिकित्सक को दबोच लिया और मौके से गर्भपात के औजार व भारी मात्रा मेें खून व पानी का मिश्रण बरामद किया है। टीम की कार्रवाई के बाद हस्पताल संचालक व कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया और सैंकडों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
बहरहाल विभागीय जांच कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लड सैंपल व अन्य औजार सील कर लिए हैं और पुलिस ने चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित महिला को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में भर्ती करवाया गया है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
जानकारी के अनुसार टोहाना उमपंडल के गांव ठरवी निवासी एक दंपत्ति शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब भूना के हिसार रोड पर स्थित जनता हस्पताल में पहुंचा। चिकित्सक जांच के बाद उसे डॉॅ.थूरिया के मुख्य कक्ष के साथ लगते वार्ड में ले जाया गया। दूसरी तरफ अनाज मंडी में पहले से ही ताक लगाए बैठी स्वास्थ्य विभाग की टीम सिग्नल मिलते ही उक्त हस्पताल में रेड के लिए पहुंच गई। उक्त टीम में उप—सिविल सर्जन डॉ.गिरीश, डॉ. संगीता अबरोल व जिला आशा कोर्डिनेटर नरेंद्र खरब शामिल थे। हस्पताल में चल रहे इस जघन्य कार्य को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन कैमरों में कैद कर लिया। जीवन आधार न्यूज पोर्टल में पत्रकार बने .. 72 हजार रुपए से 3 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज व अन्य सुविधाएं ले..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
टीम ने मौके पर ही चिकित्सक से औजार बरामद किए और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की मदद से ब्लड व पानी का मिश्रण भी बरामद कर लिया गया। मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉ. मनीष बंसल ने हस्पताल का बारीकी से मुआयना किया और रक्त के नमूने जांच के लिए मधुबन भिजवा दिए। वहीं गर्भवती महिला को उपचार के लिए फतेहाबाद के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। समाचार लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कार्रवाई की औपचारिक्त को पूरा करने में जुटी थी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे