हिसार

झूठे जगत की प्रशंसा ना करें: डा. मधु बिश्नोई

आदमपुर,
समय के साथ लोगों के सोचने का तरीका भी बदल गया है। अधिकांश युवा आजकल चमक दमक देखना ज्यादा पसंद करते है, जो अत्यंत गलत है। आप इस सांसारिक जीवन की वास्तविकता को पहचानो। गलत संगत में पडक़र अपना जीवन बर्बाद मत करो। यह विचार गांव आदमपुर के श्रीगुरुजम्भेश्वर मंदिर में चल रही विराट श्री जाम्भाणी हरिकथा के चौथे दिन कथा वाचिका डा.मधु बिश्नोई ने व्यक्त किए। जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

कथा में यजमान के रूप में आदमपुर पंचायत समिति चेयरपर्सन सुमित्रा भादू ने शिरकत की जबकि मंच संचालन संजय बांगड़वा ने किया। डा.मधु ने कहा जम्भेश्वर भगवान की बनाई हुई आचार संहिता का उल्ंलघन मत करो। हरि ऊँ के गुणों को गाने से जीव का पाप और अज्ञान समाप्त होता है, जीव माया के बंधन से मुक्त होकर अपने परमहंस रूप को प्राप्त करता है यही जीव के कल्याण का मार्ग है जो मनुष्य के लिए आदिकाल से तय है। जिसका अनुगमन कर करोड़ों जीवों ने अपने लक्ष्य और ईश्वर को प्राप्त किया, पर आज का मानव माया को सर्वस्व समझ ईश्वर को छोडक़र माया को ही सबकुछ समझ कर उसके ही गुणगान कर अपना अधोपतन कर रहा है। नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीव माया के गुणागान तो करता ही फिर रहा है और उससे ज्यादा उन लोगों के गुणागान करता फिर रहा है जिन्होंने माया को अर्जित करके माया से ताकत प्राप्त किया है, वो भले ही योग्य हो या अयोग्य, इससे कुछ फर्क नही पड़ता। जीव इतना गिर गया है कि अपने सर्वशक्तिमान मालिक को छोडक़र माया धन को भजता है। माया को पाने के लिए अपने मालिक को छोडक़र माया का दीवाना हुआ फिरता है और माया से मोहित होकर माया के दासों का गुणगान भी करता है। यह जगत आपको कुछ नही देगा। उल्टा आपको विनाश और अधोपतन में ही डालेगा और ईश्वर जो परम दयालु है अगर तुम उनको खुश करने में कामयाब हो गए तो वो परमात्मा अपना सर्वस्व ही दे देंगे। इसलिए उनका भजन उनका सुमरण करना कल्याणकारी है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

ऑटो मार्किट ट्रेड वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित

मेरा पानी-मेरी विरासत : मक्का बिजाई के लिए निशुल्क मशीन उपलब्ध करवाएगा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग

Jeewan Aadhar Editor Desk

4 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार