हिसार

‘मत ना रोके सासु मैं सालासर जाऊंगी’…… सुंदरकांड पाठ में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर,
आदमपुर की हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में श्रीधर्म प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में सामुहिक सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दी मंडी आदमपुर को-ओपरेटिव मार्कीटिंग सोसायटी की चेयरपर्सन शकुंतला खिच्चड़ ने ज्योत प्रज्वलित कर किया जबकि आए हुए मेहमानों का स्वागत पिस्ता देवी ने किया। जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

कार्यक्रम का आगाज श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा द्वारा सामुहिक सुंदरकांड पाठ से हुआ। जिसमें सभा के अध्यक्ष राजेंद्र भारती, दिनेश गर्ग, राजकुमार ऐलावादी व कश्मीरीलाल गर्ग ने एक स्वर में सुंदरकांड पाठ का वाचन किया। इसके बाद भजन संध्या में गायकार किरण ऐलावादी, नितिन गोयल, लतीफ, अजीत व तक्षम ने ‘मझदार में फंसी नैया इसे पार लगा जाओ, ‘मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, ‘मत ना रोके सासु मैं सालासर जाऊंगी, ‘अपनी धुन में रहता हूं राधे-राधे कहता हूं, ‘कोई प्यार से नारायण को मना ले, लक्ष्मी चली आएगी आदि भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। इस मौके पर किशोरी नागपाल, योगेंद्र शर्मा गोगी, सुशील मित्तल, मदनलाल गुप्ता, वासुदेव गोयल, मदनलाल गर्ग, पवन बंसल, भीम सिगड़, शकुंतला देवी, गायत्री देवी, लक्ष्मी देवी, रानी गर्ग, बाला देवी आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

जगराता मंडल ने भंडारों में दिया आर्थिक सहयोग

अग्रोहा में भयानक हादसे में 4 की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल

जाट एजुकेशन सोसायटी के अंतर्गत आने वाली सभी शिक्षण संस्थाओं के लिए प्रशासक नियुक्त किया जाए