हिसार

सोनाली फोगाट की जमानत रद्द करने की अर्जियों पर फैसला 29 को

हिसार,
थप्पड़-चप्पल कांड में जमानत को लेकर एसीजेएम शिफा की अदालत में सोमवार को मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के वकील दलीप जाखड़ से सीडी वेरिफिकेशन को लेकर जवाब मांगा था।

मार्केट सचिव के वकील महेंद्र नैन की ओर से भाजपा नेत्री की जमानत खारिज करने को लेकर लगाई गई अर्जी पर सोनाली फौगाट के वकील ने सवाल उठाया था कि मार्केट कमेटी सचिव सुलतान सिंह के वकील द्वारा लगाई की अर्जियां मान्य हैं या नहीं। उस मामले में सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई।

अदालत ने इन अर्जियों की मान्यता पर फैसले के लिए 29 जुलाई निर्धारित की है। पुलिस की ओर से भी सीडी की वेरिफिकेशन रिपोर्ट सोमवार को अदालत में सौंपी जानी थी। उसके लिए भी अब पुलिस को 29 जुलाई का ही समय दिया गया है।

Related posts

जनसुनवाई में डीएमसी व ईओ ने सुनी जनता की समस्याएं

टिड्डी दल के संभावित खतरे को देख कृषि अधिकारियों की ड्यूटी लगाई

डा.सुभाष चंद्रा द्वारा गोद लिए गांवों में डेढ़ करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य