हिसार

राज्य स्तरीय थ्रोबाल चैम्पियनशिप का शुभारंभ, उद्घाटन मैच में मेजबान हिसार ने सिरसा से हराया

आदमपुर,
आदमपुर के मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में रविवार को 3 दिवसीय चौथी हरियाणा सीनियर स्टेट थ्रोबाल चैंपियनशिप का आगाज हुआ। जिला थ्रो बाल एसोसिएशन हिसार के तत्वावधान में लडक़े और लड़कियों की इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी हरिनिवास जांदू ने किया जबकि अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा ने की। जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जांदू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की उभरती प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों में होती रहनी चाहिए। अध्यक्ष राजकुमार जांगड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 18 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही है। पंजाब से पहुंचे रेफरी जसमान संधु, सचिन कुमार, राजेश तुरण, गौरव देशवाल, कृष्ण, रोहताश कुमार, महेंद्र पूनिया, सतबीर जाखड़, राजेंद्र देशवाल, विकास की देख पहले दिन लडक़े व लड़कियों की टीमों के बीच अनेक रोचक मुकाबले खेले गए। नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

उद्घाटन मैच लडक़ों की टीम हिसार व सिरसा के बीच हुआ जिसमें मेजबान हिसार की टीम विजेता बनी। दूसरे मैच में दादरी ने महेंद्रगढ़ को हराया। इस दौरान मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल व शांति निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवीं संस्कृति से ओतप्रोत व देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

इस मौके पर कृष्णा भाटी, हनुमान दास, चेयरमैन शिवराज जाजूदा, सूबे सिंह बागड़ी, डी.पी.ई. दुष्यंत कुमार, रमेश बैनीवाल, सुरेंद्र चूली कलां, प्रीतम सिंह, अंतर सिंह, मुनीष ऐलावादी, रामसिंह बैनीवाल, जगदीश खैरमपुर, जे.पी. पाहवा, छबीलदास कालीराणा, ताराचंद बुड़ाकिया, सुरेश काकड़, सुभाष गर्ग कैमरी, पर्वत सोनी, संदीप बिल्लेवाल, सुंदर डेलू, विनोद कुमार, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

भाजपा प्रवक्ता का आरोप—कांग्रेस के समय हुए 12 लाख करोड़ रुपयों के घपले—घोटाले

आदमपुर : घोर कलयुग! बेटे ने की मां की हत्या, कारण जानकार हो जायेंगे हैरान

Jeewan Aadhar Editor Desk

16 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम