हरियाणा

शिक्षामंत्री ने 14 जनवरी तक निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की

चंडीगढ़,
हरियाणा के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ा दिया है। कड़ाके की ठंड और ठिठुरन के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रविवार सायं छुट्टियों की अवधि बढ़ाने की घोषणा की। नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।


उल्लेखनीय है कि शीतकालीन अवकाश 8 जनवरी को खत्म हो रहा था। प्रदेश में शीतलहर न थमने के कारण नौनिहालों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब अगले रविवार तक अवकाश रहेगा। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि अभिभावकों की ओर से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही थी। प्रदेश के सभी स्कूलों पर सरकार के यह आदेश लागू होंगे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 बदमाश गिरफ्तार

पत्नी ने अपने पति के खिलाफ हत्या करने का मामला करवाया दर्ज

ये रोज़-रोज़ के विरोध और काले झंडे