हिसार

भगवान जगन्नाथ 9 दिनों के प्रवास के बाद वापिस रिद्धि सिद्धि हनुमान मंदिर पहुंचे

हिसार,
शहर के नागोरी गेट स्थित हनुमान मंदिर में 9 दिनों के प्रवास के बाद भगवान जगन्नाथ वापिस प्राचीन रिद्धि-सिद्धि हनुमान मंदिर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय पहुंच गये। याद रहे 13 जुलाई को रिद्धि-सिद्धि हनुमान मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई थी। यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ अग्रज भ्राता बलभद्र व भगिनी सुभद्रा भी थे। रिद्धि-सिद्धि हनुमान मन्दिर के सेवादार रविन्द्र गोयल ने बताया कि 9 दिनों के प्रवास के बाद हनुमान मंदिर ट्रस्ट, नागोरी गेट के प्रधान कैलाश चंद्र चौधरी एडवाकेट, सचिव दयानंद बिंदल, प्रबंधक मधुसूदन गुप्ता आदि ने आरती के बाद रथ यात्रा को गुजवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला की अगुवाई में वापिसी के लिये रवाना किया।
रथ यात्रा के रिद्धि-सिद्धि हनुमान मंदिर में पहुंचने पर गुजवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व उनकी धर्मपत्नी सुनीता श्रीवास्तव, प्रो. यशपाल सिंगला, रविन्द्र गोयल, संजय मित्तल, धर्मेन्द्र शर्मा, अमरीश पांडेय, पंकज तिवारी आदि ने स्वागत किया तथा पूजा-अर्चना के साथ आरती की।

Related posts

आदमपुर : माडल टाउन में करियाणा व्यापारी से लूट का प्रयास

Jeewan Aadhar Editor Desk

26 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

29 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम