हिसार

बारिश आई..करंट लगा…और गाय मर गई

हिसार
बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पिछले दस दिनों में दूसरी बेसहारा गाय की मौत हो गई। मिल गेट क्षेत्र में पिछले करीबन दो महीने से बिजली के एक खंभे में करंट आ रहा है और हल्की बारिश से ही खंभे में करंट लगने से करीबन दस दिन पहले एक बेसहारा गाय की मौत हो गई थी और आज सुबह बारिश आने के बाद खंभे में फिर करंट प्रभावित हुआ और खंभे के साथ खड़ी गाय को अचानक करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्षेत्र में करंट लगने से दो गायों की मौत को लेकर लोगों में रोष है। उनका कहना है कि इस खंभे में करीबन दो महीने से करंट आ रहा है और इस संबंध में बिजली निगम के स्थानीय कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों को भी सूचित किया गया। हर बार आश्वासन तो मिला, मगर बिजली का खंभा नहीं बदला गया। लोगों को डर सता रहा है कि जिस तरह दो पशुओं की मौत हो चुकी है, उसी तरह और भी अनहोनी हो सकती है। लोगों ने कहा कि यदि क्षेत्र की इस समस्या को कल तक दूर नहीं किया गया तो लोग एकत्र होकर बिजली निगम में विरोध प्रदर्शन करेंगे। घटना से गुस्साए क्षेत्रवासियों में राजेन्द्र कुमार, हरीकिशन, सुभाष, जगदीश, रमेश, अजय, ललिता, रेनू, प्रेमलता सहित अन्य शामिल हैं।

Related posts

श्री राधेकृष्ण बड़ा मंदिर में 1 मार्च को मनाया जाएगा भव्य फाल्गुन महोत्सव : राहुल शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्टार्टअप्स को नए आयाम देने के लिए प्रयासरत एबिक : समर

Jeewan Aadhar Editor Desk

गंगवा स्कूल में ‘सतर्क भारत-समृद्ध भारत’ सतर्कता जागरुक सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन