हिसार,
प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में बच्चियों व छात्राओं के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑग्रेनाइजेशन (इनसो) ने गहरा रोष व्यक्त किया हैं। इसके विरोध में इनसो ने बुधवार को जीजेयू में जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका। इनसो ने चेतावनी दी कि अगर बेटियों की सुरक्षा को दुरस्त नहीं किया गया तो इनसो प्रदेश स्तर पर जोरदार आंदेालन चलाने पर मजबूर हो जाएगी। प्रदर्शन का नेतृत्व इनसो जिलाध्यक्ष आशीष कुंडू ने किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कुंडू ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ बेटियों की सुरक्षा रामभरोसे है। पिछले एक सप्ताह में तो प्रदेशभर में बेटियों के साथ दुष्कर्म व हत्या जैसी जो घटनाएं सामने आई है, उससे पूरा प्रदेश सन्न है। विशेष तौर पर अभिभावकों में बेटियों की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार व पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते इस तरह के अपराधियों के हौंसले बुलंद है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया तो इनसो अपने आंदोलन को तेज कर देगी।
इस मौके पर सीआर लॉ कॉलेज के प्रधान अखिल वत्स खरबला, हरेंद्र बैनीवाल, प्रदेश महासचिव संदीप डूडी, शॉकी नैन, मोहित बामल, अभिमन्यू, रवि दहिया, अजय घोड़ेला, विपिन नौखवाल, आशू, बंटी डाला, बिट्टू, रणदीप श्योराण, अजय कुंडू, साहिल गोस्वामी सहित भारी संख्या में छात्र व इनसो पदाधिकारी मौजूद थे।