झज्जर हरियाणा

हरियाणा के मंत्री बोले— गांव को स्टार मिलने से होगी लड़कों की सगाई

झज्जर,
सूबे के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड का कुवारों को लेकर एक और अनोखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गांव को स्वच्छ रखते हुए सेवन स्टार में तबदील करोगे तो गांव के कुवारें लडकों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि लडकों की सगाई कराने में गांव की स्टार योजना अहम भूमिका अदा करेगी। जब बेटी का पिता सगाई करने जाएगा, तो बेटी पापा से पूछेगी कि पापा ये तो पता करो गांव को कितने स्टार लगे है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

मंत्री के मुताबिक, गांव के स्टार देखने से सगाई होने लगी तो सब कुवारें लडके गांव को स्टार बनाने के लिए जुट जायेंगे। धनखड़ झज्जर में जिला स्तरीय ग्रवित योजना के आयोजित कार्यक्रम में अपना संबोधन दे रहे थे।
ध्यान रहे, गांव को फाईव स्टार व सेवन स्टार बनाने का कृषि मंत्री ओमप्राकश धनखड़ का सपना है। इससे पहले भी उन्होंने कुवारों को लेकर एक बयान देकर चुनावों के समय में काफी चर्चा बटोरी थी। उन्होंने दूसरे राज्यों से हरियाणा के कुवारों के लिए दुल्हन लाने की बात कही थी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

3 कनाल जमीन ने ले ली 2 जान

हरियाणा : महिला से बदतमीजी मामले में आईजी हेमंत कलशन गिरफ्तार

हैवानियत:पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी से किया गैंगरेप