हिसार

सिलेबस पूरा न होने पर परेशान छात्रा ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

हिसार (कुलश्रेष्ठ)
प्री-बोर्ड एग्जाम शुरु हो गए और छात्रा का एग्जाम के अनुसार सिलेबस पूरा नहीं होने सेे परेशान एक छात्रा की जहरीले पदार्थ का सेवन करने से तबीयत खराब हो गई। छात्रा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार छात्रा की हालत स्थिर है। छात्रा द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर मनोरोग विशेषज्ञ भी उसकी काउंसलिंग करेंगे, ताकि भविष्य में छात्रा द्वारा इस तरह का कदम नहीं उठाया जाए।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

उपचाराधीन छात्रा ने चिकित्सकों को बताया कि वह दसवीं कक्षा की छात्रा है और गांव के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत है। उसने बताया कि वह न्यायाधीश बनना चाहती है और परिवार उसके इस लक्ष्य को हासिल करने में पूरी तरह मददगार है। दसवीं की बोर्ड की परीक्षा आरंभ होने से पूर्व स्कूल में विद्यार्थियों की तैयारी बेहतर करवाने के मकसद से प्री-बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं। छात्रा ने बताया कि परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के लिए फिलहाल उसका सिलेबस पूरा नहीं होने से वह बहुत परेशान चल रही थी। बीती देर रात उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और उससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों को इस बात का पता चलते ही उसे सिविल अस्पताल लेे आए। चिकित्सकों ने उपचार आरंभ किया और फिलहाल हालत स्थिर है। चिकित्सकों के अनुसार छात्रा बातचीत में अभी भी सिलेबस पूरा होने की चिंता व्यक्त कर रही हैै। इसके चलते चिकित्सक ने छात्रा की मनोरोग विशेषज्ञ से काउंसलिंग करने को कहा है।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

शान्ति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कोविड-19 के लक्षण एवं उपचार पर वेबिनार का आयोजन

बाइक चुराने का दूसरा आरोपी पुलिस गिरफ्त में

फीचर फोन व टेलीफोन वाले नागरिकों को भी मिलेगा आरोग्य सेतु सेवा का लाभ : उपायुक्त