बेंगलुरु,
रेप के एक मामले में मौत की सजा सुनाने के बाद एक जज ने हताशा से पेन ही फेंक दिया। दरअसल, अपराधी ने एक गर्भवती महिला के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी थी। केस के बारे में अभियोजन पक्ष के वकील रवि किरण ने बताया कि हत्या के वक्त महिला पांच महीने की गर्भवती थी। इसलिए 22 साल के अपराधी पर दो हत्याओं का मुकदमा दर्ज किया गया है।
रेप की वारदात इतनी दर्दनाक थी कि महिला के शरीर पर दांत से काटे जाने के निशान तक बन गए थे। बताया गया कि अपराधी प्रशांत चोरी करने के इरादे से घर में घुसा और महिला का मंगलसूत्र चुराने की कोशिश की। मौका पाकर प्रशांत ने महिला से रेप कर दिया। इसके बाद उसने चोरी को भी अंजाम दिया। उसके अपराध के बारे में किसी को पता न चले इसलिए उसने महिला से सिर पर वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। महिला के शरीर पर दांत से कांटे जाने के निशान भी पाए गए जिससे घटना की क्रूरता का अंदाजा लगता है।
खून से सने हुए कपड़ों में जब वह घर से बाहर आया तो पड़ोसियों ने उसे देखा। उनके बयानों के आधार पर प्रशांत को गिरफ्तार किया जा सका। उसके पास से लगभग 80,000 रुपये की कीमत वाले पांच मंगलसूत्र बरामद किए गए। प्रशांत ने इन आरोपों से इनकार किया लेकिन वह अपराधी पाया गया। उसे जज प्रकाश खंडेरी ने मौत की सजा दे दी। सजा सुनाने के बाद जज ने पेन ही फेंक दिया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे