देश

कोर्ट पहुंची पत्नी, 20 CM की गोल रोटी न बनाने पर पति करता है मारपीट

पुणे,
महाराष्ट्र के पुणे में तलाक का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने तलाक के लिए अदालत में आवेदन किया। इसमें पत्नी ने पति से तलाक की वजह बताई कि उसका पति हर रोटी का व्यास 20 सेमी चाहता है और ऐसा न होने पर मारपीट करता है।
यही नहीं, पत्नी ने बताया कि उसके पति पर इंजीनियरिंग का इस कदर भूत सवार है कि वह हर चीज में परफेक्शन नहीं, बल्कि अति परफेक्शन की उम्मीद करता है।
रोटी बनने के बाद वह इसका माप भी लेता है। वह चाहता है कि दिन भर में किए गए कामों का ब्यौरा शीट पर अलग-अलग रंगों में दर्ज किया जाए। यदि तयशुदा कोई काम नहीं हुआ तो उसके न होने का कारण लिखने के लिए भी अलग से कॉलम तैयार है। यदि एक भी कॉलम रिक्त छोड़ा गया तो उस पर भी वह गाली-गलौच, अपमान और मारपीट करता है।
पत्नी ने आगे आवेदन में अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि उसका पति कई बार तो वह हद पार कर देता है। काम गलत होने पर उस पर ठंडा पानी डाल देता है और फिर एसी वाले कमरे में बंद कर देता है। उसने कई बार दबाव डाला कि मैं आत्महत्या कर लूं। लेकिन हमारी एक बेटी भी है और उसके बारे में सोचकर मैं न मर पाती हूं। न ही जी पा रही हूं।
पत्नी ने बताया कि दस साल पहले वर्ष 2008 में उनकी शादी हुई थी। उनका पति आईटी इंजीनियर है। उसने बताया कि शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक था, लेकिन कुछ सालों बाद ही वह अजीब-अजीब हरकत करने लगा।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

Pharm D करने वाले कर सकेंगे नाम से पहले ‘डॉ’ इस्तेमाल

भाजपा के आगे से थाली सरकाने की कोशिश, कांग्रेस ने जनता दल (एस) को बाहर से समर्थन देने का किया ऐलान

VHP के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया बनाएंगे नई पार्टी, 24 जून को करेंगे ऐलान