हिसार

काजला धाम में मारुति महायज्ञ का शुभारंभ

आदमपुर (अग्रवाल)
हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर काजला धाम में गुुरुवार को 5 दिवसीय मारुति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इससे पहले धाम मेें पिछले 11 दिनों से छठे अखंड श्रीहनुमान चालीसा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महंत अंजनी भाई जोशी के सान्निध्य में 15 दिवसीय हनुमान चालिसा महायज्ञ 1 अप्रैल तक चलेगा। श्रीकाजला धाम सेवा समिति के प्रवक्ता के अनुसार तीर्थ गुरु पुष्कर से पधारे ओमप्रकाश शास्त्री की देखरेख में बाहर से आए सैकड़ों विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ अखंड मारुति महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है।

मंदिर में 31 मार्च को लगने वाले विशाल मेले में प्रात:काल बालाजी महाराज का विशेष स्नान व स्वर्ण श्रृंगार होगा। इसके बाद आए हुए यात्रियों की मनोकामना हेतु प्रार्थना व चोले के दुध का प्रसाद वितरण किया जाएगा। साढ़े 11 बजे विशाल भंडारा व दोपहर 2 बजे कोलकाता के संजय मित्तल द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी। शाम साढ़े 4 बजे बुधला संत मंदिर हिसार द्वारा सामुहिक सुंदरकांड पाठ तथा शाम 7 बजे वार्षिक उत्सव की विशेष आरती व छप्पन भोग लगेगा। रात्रि 10 बजे शिव कावड़ संघ सिरसा द्वारा जगराता किया जाएगा। मेले की इसी कड़ी में 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे श्रीहनुमान चालीसा महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। दोपहर 1 बजे प्रियंका एंड पार्टी द्वारा संकीर्तन, शाम 4 बजे शक्ति प्रसन्नता हवन व रात्रि को हिसार श्रीबालाजी सेवा मंडल द्वारा जगराता किया जाएगा। अंतिम दिन 2 अप्रैल को सुबह 10 बजे 5 दिवसीय मारूति महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। दोपहर 2 बजे से संकट मोचन हवन और रात्रि में कुमार दिव्य एंड पार्टी द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर नगर पालिका टूटी, कुलदीप व भव्य बिश्नोई ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

RTI : सूचना मांगी वर्तमान पंचायत के कार्यों की, दे दी पुरानी पंचायत के कामों की

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : शिव कॉलोनी में हमलावरों ने किया 2 घरों पर हमला, लोग दहशत में—पुलिस मौके पर पहुंची