हिसार

प्रशासन की लापरवाही के कारण राशन वितरण ना होने से ग्रामीण परेशान

हिसार,
निकटवर्ती गांव डोभी में राशन डिपू में राशन ना मिलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के आज़ाद सिंह हिंदुस्तानी ने बताया कि 27 तारीख को राशन डिपू में पहुंचा लेकिन राशन वितरण मशीन 28 तारीख को अपडेट हुई। राशन मशीन में तो अपडेट हो गया लेकिन उपभोक्ताओं को अभी तक नही मिल रहा क्योंकि मशीन में नेटवर्क नहीं आ रहा जिसके चलते राशन वितरित नहीं हो पा रहा। ऊपर से प्रशासन की हिदायत है कि 30 तारीख तक ही राशन मिलेगा इसके बाद राशन वापिस हो जाता है, जिससे ग्रामीण बहुत परेशान है। सुबह घर के सारे काम छोड़कर राशन लेने के लिए डिपू पर पहुंचते है परंतु पूरा दिन इंतजार करने के बाद भी राशन नहीं मिल रहा। डिपू पर भीड़ लगी रहती है और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक सिस्टम ठीक नहीं हुआ तो राशन कैसे वितरण होगा। प्रशासन इसकी समय सीमा बढ़ाये ताकि सभी उपभोक्ताओं को राशन मिल सके।
गांव के डिपू होल्डर विनय कुमार का कहना है कि हमारे पास राशन 27 तारीख को पहुंचा और मशीन में राशन 28 को अपडेट हुआ। नेटवर्क की प्रॉब्लम के चलते मशीन काम नहीं कर रही। ऊपर से हिदायत है 30 तारीख तक राशन बांटना है लेकिन अभी तक 20 प्रतिशत लोगो भी राशन नही मिला है। प्रशासन यदि राशन बांटने की तारीख बढ़ाता है तो ही राशन बंट पायेगा।
उधर, डीएफएससी का कहना है कि राशन डिपुओं पर जा चुका है। नेटवर्क की दिक्कत है तो डिपू होल्डर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बात करें।

Related posts

19 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

अर्बन एस्टेट गैंगवार : 23 लोगों को मिली आजीवन कारावास की सजा

प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं ने शुरू किया जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री देने का अभियान