केन्द्र ने हिसार के नशामुक्ति केन्द्र को राज्यस्तर का दर्जा दिया
हिसार,
केन्द्रीय समाज कल्याण विभाग ने हिसार के नशामुक्ति केन्द्र अंकुश फाउन्डेशन को रिजनल रिसोर्स ट्रेनिंग सैन्टर का दर्जा प्रदान किया है। हरियाणा प्रदेश में लगभग 70 नशामुक्ति केन्द्र हैं परन्तु सर्वश्रेष्ठ कार्य करने व राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत हिसार के केन्द्र को यह राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान किया गया है। नशामुक्ति विशेषज्ञ व केन्द्र संचालक विपिन शर्मा ने बताया कि समाज में विशेषकर युवा वर्ग में नशे का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ रहा है और सरकार इस गलत रूझान से बहुत चिंतित है। शराब, धूम्रपान, चरस, अफीम, गांजा, स्मैक, नशीली गोलियां और हेरोइन आदि की लत जोर पकड़ रही है। हिसार का नशामुक्ति केन्द्र अब तक लगभग छह हजार नशेडिय़ों के जीवन को सुधार कर समाज की मुख्यधारा में वापिस ला चुका है। इस सफलता को देखते हुए अंकुश फाउन्डेशन ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर का नशामुक्ति केन्द्र हिसार में स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए दो एकड़ भूमि खरीद ली गई है।
जिला प्रशासन, राज्य सरकार व शिक्षण संस्थाओं के सहयोग से निरन्तर नशामुक्ति जनचेतना सेमिनार व प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। 2018 में अंकुश फाउन्डेशन को राज्य का सर्वश्रेष्ठ नशामुक्ति केन्द्र घोषित किया गया था और संचालत व नशामुक्ति विशेषज्ञ विपिन शर्मा को जिला प्रशासन व राज्य सरकार उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित कर चुके हैं। विपिन शर्मा ने बताया कि यह गहरी चिन्ता का विषय है कि 18 वर्ष से 25 वर्ष के युवक नशे की पकड़ में आ रहे हैं और अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। ज्यादा चिन्ता का विषय है कि अब लड़कियों में भी नशे की लत बढ़ रही है विशेषकर महानगरों जैसे दिल्ली, कोलकत्ता व मुंबई आदि में लड़कियों को नशामुक्ति केन्द्रों में भर्ती किया गया है। युवा वर्ग का अच्छी संगति व माता-पिता तथा शिक्षक की देखरेख में ज्यादा रहना बेहद जरूरी हो गया है।