हिसार

इस बजरंगी के प्यार में कहीं पागल ना हो जाऊं…

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर टेलवाला कुटिया हनुमान मंदिर में बाबा हनुमान का 34वां विशाल जगराता आयोजित किया गया। शुभारंभ मंदिर कमेटी प्रधान तेजमल बंसल, ओम महेश्वरी, घीसाराम जैन, व्यापार मंडल प्रधान लीलाधर गर्ग, दीनदयाल गोयल, सुभाष महेश्वरी, जोगीराम बंसल, सुभाष गर्ग, शेरसिंह यादव, सम्पत सिंह राजपुरोहित ने संयुक्त रूप से किया। जगराते का आगाज जय बजरंगबली शुभकलां मंडल के सतीश गोयल व पवन गर्ग ने गणेश वंदना के साथ किया।
जगराते में भूना से सोनू सिंगला, हिसार से स्मृति जैन, भिवानी की वंदना अरोड़ा व हेमंत आदमपुरिया ने सुंदर शब्दों में बाबा का गुणगान करके श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। गायकारों ने ‘कीर्तन की है रात, ‘लड्डू राम नाम का खा ले तेरा हो जाएगा कल्याण, ‘छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना, ‘देखो नाच रहे बजरंग राम नाम की मस्ती में, ‘दुनिया में देव हजारों है बजरंगबली का क्या कहना, ‘आसरो बालाजी म्हाने थारो थे कष्ट निवारो आदि भजनों पर भक्तों को खूब नचाया। सुबह त्रिमूर्ति बालाजी सेवा समिति द्वारा मेले व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृष्णदत्त धमीजा, सुरेश गोयल, जगदीश पटवारी, मेहरचंद, ओमप्रकाश छिंपी, सुभाष गर्ग, राजेन्द्र भारती, संजय सोनी, रमेश मल्होत्रा, विनोद नामदेव, मोहित जिंदल, सुरजीत ज्याणी, भागीरथ शर्मा, श्रवण कुमार, हीरालाल, लीलू शर्मा आदि मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

महाशिव रात्रि पर जिले के मंदिर प्रबंधकों को दी पूर्ण प्रबंध करने की हिदायत

शहीदों के कारण ही हम ले रहे खुली हवा में सांस : गायत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

महिला दिवस पर हिसार के चारों टोलों पर डटी रही महिलाएं